बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, बिना ग्लैमर सब फ़ीका-फ़ीका सा लगता है। ग्लैमर से हमारा मतलब है ख़ूबसूरत हीरोइनों से। ईशा गुप्ता, निया शर्मा जैसी हॉट अभिनेत्रियाँ आये दिन अपने हॉट अवतार से लोगों को रूबरू कराती रहती हैं।
यहाँ हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ग्लैमरस अवतार। जिनकी हॉटनेस देख आप दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे।
नर्गिस फाखरी
नर्गिस फाखरी, मूल रूप से अमरीकी हैं। न काफी सालों से बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं। रॉकस्टार, मद्रास कैफ़े और मैं तेरा हीरो जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपने हॉट अवतार के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं।
और पढें – रैसलमेनिया 35 में अपने पुराने दुश्मन से भिड़ेंगे ब्रॉक लैसनर
जैकलिन फर्नान्डिस
यह श्रीलंकाई सुंदरी किसी जलपरी से कम नहीं। मर्डर2, हाउसफुल3, रेस2 जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं जैकलिन। यही नहीं वो बॉलीवुड के किंग, सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।
गौहर खान
यह अभिनेत्री जब सुर्ख़ियों में आई। जब इन्होंने रियलिटी टीवी शो, बिग बॉस में हिस्सा लिया। हालाँकि इससे पहले ही इनका बॉलीवुड करियर शुरू हो चुका था। ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, इशकजादे और बेगम जान जैसी क्लासिक फिल्मों में काम कर चुकी है ये हॉट अभिनेत्री।
और पढें – हिना खान से भी ज्यादा हॉट हैं टीवी जगत की यह अभिनेत्री, आये दिन अपनी सेक्सी तस्वीरों से मचाती हैं धमाल
श्रुति हासन
तमिल और तेलुगु फ़िल्मों के लिए इन्हें ज्यादा जाना जाता है। उनकी मुख्य हिंदी फ़िल्मों की लिस्ट में गब्बर इज बैक, वेलकम बैक और डी-डे जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
कंगना रानौत
सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों की सूची में इनका नाम शामिल है। अपनी एक्टिंग स्किल्स से इन्होंने दुनिया भर में अपने फैन बना लिए हैं। इन्हें 2006 में आई थ्रिलर मूवी, गैंगस्टर के लिए फ़िल्म-फेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
और पढें – एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता ने BIKINI पहन मचाया तहलका, तस्वीरें ऐसी जिन्हें बार बार देखना चाहेगे आप
दीपिका पादुकोण
इनकी एक्टिंग स्किल्स से हम ही नहीं पूरा जग वाकिफ़ है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमा चुकी है ये एक्ट्रेस। कमाई के मामले में वो बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं को भी टक्कर देती रही हैं।